अससलामु अलैकुम नाज़रीन उम्मीद करते है की आप सब खैरियत से होंगे । नाज़रीन आज का हमारा टॉपिक 6 Kalma In Hindi का है । अगर आप इन 6 कलमे को नहीं जानते है या आपको 7 वा और 8 वा कलमा नहीं आता तो आप परेशान नहीं हो । यहाँ हम आपको 6 Kalma In Hindi के साथ 7 और 8 वा कलमा भी तर्जुमे के साथ बताने जा रहे है । पोस्ट को आखिर तक लाज़मी पढे ताकि आपको इस पोस्ट से जुड़ी सही जानकारी के साथ और भी बहुत कुछ सीखने को मिले ।
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे की 6 Kalma In Hindi हमारे नबी से साबित नहीं है , बल्कि ये तो उलमा ने कुरान और हदीस के मज़ामीन को इकट्ठे करके हमारी इसलाह और हमारे अकाईद और हमारे अच्छे आमाल से तालुक़ रखने के लिए आवाम मे आम किए है । ताकि हमारी सही इसलाह हो सके और तौहीद की मालूमात हो सके । तो चलिए देखते है की वो 6 Kalma In Hindi कौन से है , जिनके पढ़ने से हमे आखिरत मे भी फायदा होगा ।
6 Kalma In Hindi
दोस्तों हमे कलमा पढ़ने की फ़ज़ीलत मालूम होनी चाहिए , ताकि हमारे पढ़ने मे दिल लग सके और कसरत से पढ़ सके । तो सबसे पहले देखते है , 6 कलमे इसके बाद हम आपको थोड़ी सी फ़ज़ीलत भी बताएंगे।
Pehla Kalma Tayyab In Urdu/Hindi
لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللّٰهُ مُحَمَّدُ رَّسُوْلُ اللّٰهِ َ
Kalma Tayyaba In Hindi :
ला इलाहा इल्लल्लाहु मुहम-मदुर रसूलुल-लाह सल्ल०
तर्जुमा : नहीं कोई मआबूद (इबादत के लायक़) सिवाये अल्लाह के और मुहम्मद सल्ल ० अल्लाह के बंदे और रसूल (पैगम्बर) है ।
ये भी पढे : Kalma Tayyaba Ki Fazilat
Dusra Kalma Shahadat In Urdu/Hindi
اَشْهَدُ اَنْ لَّآ اِلٰهَ اِلَّا اللّٰهُ وَحْدَهُ لَا شَرِيْكَ لَهُ وَاَشْهَدُ اَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَرَسُوْلُهُ
Dusra Kalma Shahadat In Hindi :
अशहदु अल्ला इलाहा इल्लल-लाहु वह-दहू ला शरीका लहू वा अशहदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहू वा रसूलुह
तर्जुमा : मै गवाही देता / देती हु के अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक़ नहीं वो अकेला है उसका कोई शरीक नहीं और मै गवाही देता / देती हु के बेशक मुहम्मद सल्ल ० अल्लाह के बंदे और रसूल है ।
Teesra Kalma Tamjeed In Urdu/Hindi
سُبْحَانَ اللّٰهِ وَالْحَمْدُ لِلّٰهِ وَلَآ اِلٰهَ اِلَّا اللّٰهُ وَاللّٰهُ اَكْبَرُ وَلَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ اِلَّا بِاللّٰهِ الْعَلِىِّ الْعَظِيْمِ
Teesra Kalma Tamjeed In Hindi :
सुबहानल्लाही वल-हमदु लिल्लाहि वला इलाहा इल्लल-लाहु वल्लाहु अकबर वला हउला वला क़ुव्वता इल्ला बिल्लाहिल अलि-यिल अज़ीम
तर्जुमा : अल्लाह पाक है और सब तारीफ़े अल्लाह ही के लिए है । अल्लाह के सिवा कोई मआबूद नहीं अल्लाह बहुत बड़ा है , गुनाहों से बचने की ताकत और नेक काम करने की तौफीक नहीं मगर अल्लाह की तरफ से जो बहुत बुलंद और अजमत वाला है ।
Chautha Kalma Tauheed In Urdu/Hindi
لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللّٰهُ وَحْدَهُ لَا شَرِيْكَ لَهُ لَهُ الْمُلْكُ وَلَهُ الْحَمْدُ يُحْيِىْ وَيُمِيْتُ وَهُوَ حَىُّ لَّا يَمُوْتُ اَبَدًا اَبَدًا ذُو الْخَلَالِ وَ الْاِ كْرَامِ بِيَدِهِ الْخَيْرُ وَهُوَ عَلٰى كُلِّ شَىْءٍ قَدِيْرُ
Chautha Kalma Tauheed In Hindi :
ला इलाहा इल्लल-लाहु वह-दहू ला शरीका लहू लहुल मुलकु वला हुल हमदु युह-यी वयु मीतु वहुवा हययुल ला यमूतु अबादन अबादा ज़ुल जलाली वल इकराम बियादिहिल खैर वहुवा अला कुल्ली शै-इन क़दीर
तर्जुमा : अल्लाह के सिवा कोई मआबूद नहीं वो अकेला है उसका कोई शरीक नहीं उसी के लिए बादशाहत है और उसी के लिए तारीफ है । वही जिंदह करता है और वो ही मारता है और वो जिंदा है उसको कभी मौत नहीं आएगी । वो हमेशा-हमेशा रहेगा बड़े जलाल और बुज़ुर्गी वाला है , उसके हाथ मे नेकी है और वो तमाम अश्या (असबाब) पर क़ादिर है ।
Panchwa Kalma Istighfar In Urdu/Hindi
اَسْتَغْفِرُ اللّٰهَ رَبِّىْ مِنْ كُلِّ ذَنْبٍ اَذْنَبْتُهُ عَمَدًا اَوْ خَطَاً سِرًّا اَوْ عَلَانِيَةً وَّاَتُوْبُ اِلَيْهِ مِنَ الذَّنْبِ الَّذِىْٓ اَعْلَمُـ وَ مِنَ ذَّمْبِ الَّذِىْٓ لَآ اَعْلَمُ اِنَّكَ اَنْتَ عَلَّامُ الْغُيُوْبِ وَسَتَّارُ الْعُيُوْبِ وَغَفَّارُ الذُّنُوْبِ وَلَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ اِلَّا بِاللّٰهِ الْعَلِىِّ الْعَظِيْمِ
Panchwa Kalma Istighfar In Hindi :
असतग़-फिरूल-लाहा रब्बी मिन कुल्ली ज़मबिन अज़नबतुहू अमादन औ खताअन सिररन औ अला-नियतौ वा अतूबू इलैहि मिनज़-ज़मबिल लज़ी आलमु व-मिनज़-ज़मबिल लज़ी ला आलम इननका अनतल अललामुल ग़ुयूब वसत्तारुल ऊ-यूब वा-ग़फ़फारूज़ ज़ुनूब वला हउला वला क़ुव्वता इल्ला बिल्लाहिल अलि-यिल अज़ीम
तर्जुमा : मै अल्लाह से माफी माँगता/मांगती हु जो मेरा रब है हर गुनाह से जो मैंने जान बूझकर किया या भूले से किया छुपकर किया या ज़ाहिरन (दिखाकर) किया और मै इसकी बारगाह मे तौबा करता/करती हु । उस गुनाह से जिसको मै जानता/जानती हु और उस गुनाह से भी जिसको मै नहीं जानता/जानती हु । ऐ अल्लाह बेशक तु ग़ैबों का जानने वाला और ऐबों को छुपाने वाला और गुनाहों को बख्शने वाला है । गुनाहों से बचने की ताकत और नेक काम करने की कुव्वत नहीं मगर अल्लाह की मदद से जो बहुत बुलंद अजमत वाला है ।
Chatha Kalma Radde Kufr In Urdu/Hindi
اَللّٰهُمَّ اِنِّىْٓ اَعُوْذُ بِكَ مِنْ اَنْ اُشْرِكَ بِكَ شَيْئًا وَّاَنَا اَعْلَمُ بِهٖ وَاَسْتَغْفِرُكَ لِمَا لَآ اَعْلَمُ بِهٖ تُبْتُ عَنْهُ وَتَبَرَّاْتُ مِنَ الْكُفْرِ وَالشِّرْكِ وَالْكِذْبِ وَالْغِيْبَةِ وَالْبِدْعَةِ و النَّمِيْمِةِ وَالْفَوَاحِشِ وَالْبُهْتَانِ وَالْمَعَاصِىْ كُلِّهَا وَاَسْلَمْتُ وَاَ قُوْلُ لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللّٰهُ مُحَمَّدُ رَّسُوْلُ اللّٰهُ
Chatha Kalma Radde Kufr In Hindi :
अल्लाहुम्मा इन्नी आऊज़ुबिका मिन-अन उशरिका बिका शईआ वा अना आलमु बिही वा-असतग़फ़िरूका लिमा ला आलमु बिही तुबतु अनहु वता-बररातू मिनल कुफ़री वश-शिरकी वल किज़बी वल ग़ीबति वल बिद-अति वन-नमीमती वल फवाहिशी वल बुहतानी वल मआसी कुललिहा व असलमतु वा अकूलु ला इलाहा इल्लल-लाह मुहममदुर रसूल-लुल-लाह
तर्जुमा : ऐ अल्लाह बेशक मै तेरी पनाह माँगता/मांगती हु । इससे के मै जानते हुए किसी शेय को तेरा शरीक बनाऊ और बख्शीश माँगता/मांगती हु इसकी जिसको मै नहीं जानता/जानती हु और मैंने उससे तौबा की और मै बेज़ार हुआ/हुई कुफ़र से और शिरक से और झूट से और ग़ीबत से और बिदत से और चुग़ली से और बे हयाइयों से और बुहतान से और तमाम गुनाहों से । मै इस्लाम लाया/लाई हु और मै कहता/कहती हु के अल्लाह से सिवा कोई मआबूद नहीं और मुहम्मद रसूल अल्लाह सल्ल० अल्लाह के रसूल है ।
नाज़रीन ये है 6 Kalma In Hindi और उर्दू मे । अब हम आपको 7 और 8 Kalma In Hindi मे बताने जा रहे है । इन दो (7-8) कलमों को सिफ़ते ईमान भी कहते है ।
7 Kalma Iman E Mujmal In Urdu/Hindi
اٰمَنْتُ بِاللّٰهِ كَمَا هُوَ بِاَسْمَآئِهٖ وَصِفَاتِهِ وَقَبِلْتُ جَمِيْعَ اَحْكَامِهٖ اِقْرَارُمْ بِالِّسَانِ وَتَصْدِيْقُمْ بِالْقَلْبِ
7 Kalma Iman E Mujmal In Hindi :
आमन्तु बिल्लाही कमा हुवा बि-अस्मा-इही वा सिफातिही वक़ा बिलतु जमी-आ अहकामिही इकरारुम बिल-लिसान वा तसदीकुम बिल क़ल्ब
तर्जुमा : ईमान लाया/लाई मै अल्लाह पर जैसा की वो अपने नामों और सिफ्तों के साथ है और मैंने उसके तमाम अहकाम कुबूल किए ज़बान से इकरार करते हुए और दिल से तसरीक करते हुए
8 Kalma Iman E Mufassal In Urdu/Hindi
اٰمَنْتُ بِاللّٰه وَملَٓئِكَتِهٖ وَكُتُبِهٖ وَرُسُلِهٖ وَالْيَوْمِ الْاٰخِرِ وَالْقَدْرِ خَيْرِهٖ وَشَرِّهٖ مِنَ اللّٰهِ تَعَالٰى وَالْبَعْثِ بَعْدَ الْمَوْتِ
8 Kalma Iman E Mufassal In Hindi :
आमन्तु बिल्लाही वा मलाइका-तिही वा कुतुबिही वा रुसूलीही वल यौमिल आखिरि वल क़दरी खैरिही वा शर-रिही मिनल्लाहि तआला वल बअसि बअदल मौत (आठवां कलमा)
तर्जुमा : ईमान लाया/लाई मै अल्लाह पर और उसके फरिश्तों पर और उसकी किताबों पर और उसके रसूलों पर और क़यामत के दिन पर और उसपर की अच्छी और बुरी तकदीर अल्लाह की तरफ से होती है और मौत के बाद उठाए जाने पर ।
6 Kalma In Hindi Ki Fazilat
नाज़रीन 6 Kalma In Hindi की अपनी अलग और बड़ी फ़ज़ीलत है । जिनमे से हर एक की फ़ज़ीलत यहाँ हम आपको बताने जा रहे है ।
पहले कलमे को कलमा तौहीद भी कहते है जिसका जिक्र कुरान मे भी कई जगह हुआ है । जिसमे अल्लाह को एक मानने और इबादत करने का और मुहम्मद को रसूल मानने का इकरार किया गया है । आप इस कलमे को जितना हो सके पढे और अपनी आखिरत के लिए जखीरा बनाए और किसी भी वक़्त पढ़ सकते है ।
6 Kalma In Hindi मे दूसरे कलमे की फ़ज़ीलत ये है के जब वुजू करके इस कलमे को पढ़ा जाता है तो अल्लाह उसके लिए जन्नत के आठों दरवाजे खोल देता है ।
तीसरे कलमे की फ़ज़ीलत ये है के इसका वजीफा किया जाता है जो तमाम परेशानियों को दूर कर सकती है ।
6 Kalma In Hindi मे चौथे कलमे की फ़ज़ीलत भी बे शुमार है इसमे भी तौहीद का जिक्र है ।
पाँचवे कलमे मे अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगने का बेहतर तरीका है । जो 6 Kalma In Hindi की फ़ज़ीलत को बताती है ।
छटे कलमे मे तमाम गुनाहों से पनाह मांगी गई है । जो 6 Kalma In Hindi की फ़ज़ीलत बताती है ।
6 Kalma In Hindi Padhne Ka Time
नाज़रीन आप किसी भी वक़्त मे कोई भी कलमा पढ़ सकते है । इसके पढ़ने का कोई खास टाइम मुकर्रर नहीं है । नापाकी की हालत मे भी 6 Kalma In Hindi या फिर 7 और आठवां कलमा पढे जा सकते है । इसमे कोई हर्ज नहीं है ।
आज आपने क्या सीखा ।
आज आपने 6 Kalma In Hindi मे जाने है । इसके साथ ही साथ आज आपने 7 और आठवां कलमा के बारे मे भी जाना है । नाज़रीन अब तक बहुत से लोगों को इन 7 और 8 कलमे के बारे मे मालूम नहीं होगा । अगर आपको हमारी पोस्ट की थोड़ी ज्यादा information अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों तक भी पहुंचाए ।
नाज़रीन आज आपने 6 Kalma In Hindi के साथ अरेबिक मे जाना है आप इन्हे देखकर याद भी कर सकते है । उम्मीद करते है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आए ।