Alvida Juma ki Fazilat, Khutba, Ibadat और Dua

अस्सलाम वालेकुम दोस्तों आपका अपने ब्लॉग islamicpathshala में आपका स्वागत है दोस्तो जैसा के आप जानते हैं रमजान का पाकीज़ा महीना चल रहा है हम और आप बहुत खुशनसीब है जो इस मुबारक महीने को अपनी जिंदगी में पाया।

गैर रमज़ान में जुमे के दिन की वैसे ही बहुत बड़ी फजीलत होती है लेकिन Alvida Juma ki fazilat को जानकर आप भी आने वाले juma tul wida से ज्यादा से ज्यादा स्वाब लेकर अपनी ओर तमाम उम्मत की मगफिरत की दुआ कर सके।

दोस्तो इस लेख की मदद से आज हम आपको Alvida Juma ki fazilat, Alvida jumme ki namaz, Alvida jumme ki nafil namaz, और Alvida jumme me kya padhe और इसके अलावा बहुत सारे सवालों का जवाब आज हमे इस आर्टिकल के की मदद से दिया है आप आखिर तक इस आर्टिकल को पढ़ें और इससे फायदा हासिल करे।

दोस्तो अगर आप alvida jumma kab hai 2022 में जानना चाहते है। तो आपको बता दे alvida Jumma 29/04/022 को है ।

रमजान माह में आने वाले आखरी जूमे को अलविदा जुमा या juma tul wida कहते हैं।

alvida juma ki fazilat

Alvida jumma ki Namaz

अलविदा जुमा की नमाज़ का तरीका भी उसी तरह है जिस तरह से और जुमे की नमाज़ पढ़ी जाती है इसकाकोई खास अरिक नहीं है जिस तरह से गैर रमज़ान मे हम इमाम के पीछे जुमे की नमाज़ पढ़ते है ठीक उसी तरह juma tul wida भी पढ़ी जाती है |

Alvida jumma khutba

अलहम्दु लिल्लाहिल्लज़ी ज़-आला ;यौम-ल जुमुआति-स्सय्यिदि-ल अय्याम ! वला नाअबादो वला नस्त इनु इल्ला इय्याहु व हौवल्ल्जि फ़र्द-स्सलात-ल जुमुआति फस्सा वा इल्ला ज़िक़्रिल्लाह !

वस्सलवातो अला मोहम्मदीं सय्यिदि-ल अनाम ! व अला आलेही व अस्हाबेहि-ल किराम ! खोसुवसँ अला आ फ़ज़लि-ल बसरि बा’अदा अल अम्बियाई बिल तहक़ीक़ !

अमिरिल मोमेनीना अबि बकरि-ल सिद्दीक ! व अलन्ना तिकि बिल सिद्दकि-ल वल सवाब ! अमिरिल मोअमेनीना उमर अब्नि-ल खत्ताब ! व अला कामिलि-ल  हय्याइ व ल इकान ०

अमिरिल मोाअमेनीना उस्माना अब्ने अफ्फान ! व अला ग़ालिबि कुल्लि ग़ालिबी ! अमिरिल मोमेनीना अली इब्ने अबि तालिब ० व अल-ल इमामैनि-ल हुमामानि – स्सय्यिदिनि-स्सय्यिदिना अबि मोहम्मदिनि-ल हसनि व अबि अब्दिल्लाहि-ल हुसैन !

व अला उम्मिहिमा सय्यिदति-न्निशायि फ़ातिमत-ज़्ज़हरा ! व अला अम्माहि-स्सरिफैनि-ल मुत्तहरैनि मिन-ल अ दनासि-ल हम्ज़ाति वल अब्बास !

वला सय्येअति-ल बाक़ि-अति  मिन-ल असराति-ल मुबसराति व साय्यिरिल शाहबाति वल ताबिन-ल रिज़वानुल्लाहि तआला अलैहिम अज़मइन !

बारकल्लाहु-ल लना वलाकुम फ़ि-ल क़ुरआनि-ल अज़ीम व नफ़यना व इय्या क़ुम बिल आयाति वल ज़िक़्रिल हक़ीम ०

khutba e jumma In Hindi

अलहम्दुलिल्लाहि नहमदो हु व नसतयीनुह व नसतगफिरूह व नुमिनु बेही व नतवक्कलो अलैहि व न आउज़ोबिल्लाहि मिन सुरूरि अनफोसेना व मिन सय्येआते अमालेना मन याहदे-हिअल्लाहो फला मुगि ल्ल ल हु व मयँ युग़लिल्लहु फला हादिया लाह 0 

व  नशहदो अन लाइलाहा इल्ललाहु वाहदहु ला शरिका लहु व नशहदो अन्ना मुहम्मदन अब्दोहु व रसुलुह ० इन्नल लाहा व मलाय कतऊ युसैलुना अलन्नबी या अय्यो हल लजीना आ मनु सल्लू अलैहि व सल्लिमों  तस्लीमा ० अल्लाहुम्मा सल्ले अला मुहम्मदीं बैअद्दी मयँ सल्ला व साम ० 

अल्लाहुम्मा सल्ले अला मुहम्मदिव व अला आलि मुहम्मदिं बैअद्दी मयँ क़ाअदा व क़ा म ० व सल्ले अला ज़मियि – ल नबीयि -ल मुरसलीन व अला कुल्ले मालायिकतेक-ल मुक़र्रबिन ०

व अला इबादिल्लाहि-स्सालेहिन बि रहमतिका या अर हमर्राहमिन ० इबादल्लाह ० इन्नल-लाहा या मोरो बिल-अदलि वल एहसाने व इताई यु ज़ि- ल क़ुरबा व यन्ह्या अनि-ल फहसाये वल मुन्करि वल बाग़यि या इज़ो क़ुम ला अल्लाकुम तज़क्करुन ० वल ज़िक़्रील्लाहि तआला आअला व अवला व अज्जु व अज़्लु व अत मो व अ हम्मु व अकबर ० 

Alvida Jume ki Ibadat

दोस्तों jumme ke din surah kahf padhne ki fazilat हदीस से साबित है | नबी अकरम सल्ल ० ने फरमाया कि जो कोई जुम्मे के दिन सूरह कहफ की तिलावत करता है | तो अल्लाह तआला उसके लिए दो जुमे तक नूर रोशन कर देगा |

दोस्तों सूरह कहफ की तिलावत सबसे अफजल दिन(जुमा) मे  इसलिए भी कही गई है , क्यूंकि जो इसे पढ़ेगा वो दज्जाल के फ़ितनों से महफूज रहेगा | सूरह कहफ की आगाज की 10 आयतों  मे इसकी फ़ज़ीलत का जिक्र आप देख सकते है |

Jumme ke din ka amal दोस्तों जुम्मे के दिन की फ़ज़ीलत आप खुद ही समझ सकते है की अल्लाह ने इसका जिक्र करने के लिए कुरान मजीद मे इसका एक खास मुकाम रखा है | जो surah juma के नाम से आप देख सकते है ये सूरह 28 वे पारह मे है ।

अल्लाह ने हर चीज किसी खास मकसद के लिए बनाई है इसी तरह कुरान मजीद मे अल्लाह ने हर परेशानी और हर बीमारी का इलाज रखा है | और उसी तरह  surah juma पढ़ने के भी अपने कुछ खास फायदे है | जो यहां हम आपको बताएंगे alvida jume ki ibadat

अगर कोई शख्स कारोबार से परेशान हो तो , वो इस सूरत को 3 मर्तबा  दुरूद शरीफ के साथ पढ़ने से अल्लाह उसकी रोजी मे बरकत अता फरमाएगा ।

नबी सल्ल० ने फरमाया जुमा के दिन और जुमेरात की रात मे मुझ पर कसरतसे दुरूद पढ़ा करो | जो मुझ पर एक मर्तबा दुरूद पद्धत है तो अल्लाह तआला उस पर 10 रहमते नाज़िल फरमाता है ।

दोस्तों यहां हमआपको एक खास दुरूद शरीफ बता रहे है जिस की बहुत बड़ी फ़ज़ीलत है | इस अमल से आप बहुत सारी नेकियाँ हासिल कर सकते है ।

اَللّٰهُمَّ صَلِّ عَلٰى مُحَمَّدِنِ النَّبِيِّ الْاُمِّيِّ وَعَلٰٓى اٰلِهٖ وَسَلِّمْ تَسْلِيْمً

फ़ज़ीलत : जो शख्स भी इस दुरूद शरीफ को 80 मर्तबा नमाज़ ऐ असर के बाद अपनी जगह उठने से पहले पढ़ेगा तो अल्लाह तआला उसके 80 साल के सगीरा गुनाह माफ करेंगे और उसे 80 साल की इबादत का सवाब अता फरमाएंगे ।

जुमे के दिन salatul tasbeeh ki namaz पढ़ने की बहुत बड़ी फ़ज़ीलत है इसलिए कोसिस करे की salatul tasbeeh नमाज़ जरूर पढे ।

Alvida jumma ki nafil namaz

वैसे तो दोस्तो juma tul wida की नफिल नमाज के लिए कोई मखसूस हदीस नहीं है इस दिन आप ज्यादा से ज्यादा दुरूद शरीफ पढ़ सकते है और इसका सवाब नबी पाक के लिए बक्श सकते है।

अक्सर देखा देखा गया है कुछ लोग व्हाट्सएप पर एक मैसेज वायरल करता हूं जिसमें लिखा होता है अलविदा जुम्मा के दिन 4 रकात नफिल नमाज पढ़ने से 700 साल की कजा नमाज अदा हो जाती है दोस्तों आपको बता दें यह किसी भी हदीस से वारिद नही है और ना ही किसी हदीस में ऐसा लिखा हुआ है।

इसलिए दोस्तों हमें चाहिए बिना फिजूल की बातों पर ध्यान ना दिया जाए क्योंकि दीन कुछ अपनी तरफ से बढ़ाकर बताना जहन्नुम में ले जाने का काम करेगा इसलिए दोस्तों आप भी इन फिजूल बातों से बचें और अपने घरवालों को बचाएं।

Juma tul wida में हम सब को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा अल्लाह की इबादत करें कुरान की तिलावत करें और दुरूद शरीफ की कसरत करें।

Alvida juma ki dua

अलविदा जुमे मे पढ़ी जाने वाली दुआ जिनका बहुत बड़ा सवाब है हमने नीचे बताई है जिन्हे पढ़ कर आप जुमे का दिन ओर भी अफजल बना सकते है ।

  • जुमा के दिन Surah Kahf पढ़ने से दूसरे जुमे तक पढ़ने वाले के गुनाहों का कफ़फारह हो जाएगा और उसके लिए नूर चमकेगा ।
  • इसी तरह जो भी जुमे के दिन 100 मर्तबा अल्लाह के इस नाम को पढ़ेगा तो उसके तमाम नेक आमाल मकबूल हो जाएंगे । (اَلْبَاقِىْ)
  • जुमे की नमाज़ के बाद 100 मर्तबा इस दुआ को पढ़ने से अल्लाह तआला उसकी मग़फिरत फरमा देंगे । (يَا غَفَّارُ اِغْفِرْلِىْ ذُنُوْبِىْ)

आज आपने क्या जाना ।

दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल की मदद से जाना की Alvida Juma ki Fazilat क्या है और Alvida Jume ki Ibadat क्या है और Alvida jumma ki nafil namaz क्या है दोस्तों हम उम्मीद करते है आपको ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा ऐसे ही इसलमिक जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करे ताकि हम ओर आप ज्यादा से ज्यादा सवाब ले सके ।

Leave a Comment