अस्सलामु अलैकुम नाज़रीन कैसे है आप सब लोग उम्मीद करते है की खैरियत से होंगे । नाज़रीन आज हम आपके लिए Ghabrahat ki dua लेकर आए है । क्या आपका दिल बहुत घबराता है या फिर आपका दिल बहुत ज्यादा डरता है तो आप बिल्कुल परेशान न हो ।
आज हम आपके लिए दिल की तमाम परेशानी दूर करने और दिल को सुकून देने वाली ghabrahat ki dua लेकर आए है | जो भाई-बहन अपने दिल की घबराहट से परेशान है और डॉक्टर के इलाज के बाद भी कोई फायदा नहीं हो रहा है ।
तो उनके लिए हम बहुत ही आसान और मुजर्रब कुरान की छोटी सी दुआ लेकर आए है । जिसके पढ़ने से इनशाल्लाह बहुत ही फायदा होगा और dil ki ghabrahat दूर होगी और दिल को इत्मीनान और सुकून भी मिलेगा ।
सबसे पहले हम जान लेते है के वो कौनसी मुबारक सूरह है जिसमे ghabrahat ki dua मौजूद है । वो सूरह राद है जो हमारे कुरान मजीद के 13 वे पारह मे है और 28 वि आयत पर मौजूद है ।
Ghabrahat ki dua
اَلَا بِذِكْرِ اللّٰهِ تَطْمَئِنُّ الْقُلُوْبُ
ghabrahat ki dua in hindi :
अला बिजिक्रिल-लाही ततमा इन्नुल कुलूब
तर्जुमा : अल्लाह के जिक्र से दिलों को इत्मीनान मिलता है ।
Ghabrahat ki dua padhne ka tarika :
इसके पढ़ने का तरीका बहुत ही आसान है | आप हर नमाज़ के बाद इस दुआ को 11 मर्तबा अपना सीधा हाथ क़ल्ब (दिल) पर रखकर पढे । लेकिन इस दुआ को हर नमाज़ को पुरी करने के बाद और अपनी जगह से उठे बगैर ही पढ़ना है।
ghabrahat ki dua पढ़ने का एक तरीका तो ये है और दूसरा तरीका ये है के आप या तो फ़जर की नमाज़ के बाद या ईशा की नमाज़ के बाद एक मुकर्रर वक़्त बनाकर नमाज़ मुकम्मल करने के बाद इस दुआ को 1000 हजार मर्तबा पढे और आगे पीछे 11-11 मर्तबा durood e ibrahim भी पढ़ ले ।
अगर आप इस दुआ को कामिल यकीन के साथ पढ़ेंगे तो इनशाल्लाह कभी मायूस नहीं होंगे | क्यूंकि अल्लाह के कलाम मे बहुत बड़ी ताकत है | इस दुआ से इनशाल्लाह आपके दिल को बहुत सुकून मिलेगा ।
दोस्तों जिस तरह खाना न खाने पर इंसान के अंदर जिस्मानी कमजोरी आ जाती है उसी तरह अगर इंसान के दिल को खुराक न मिलने पर वो भी कमजोर हो जाता है है या बहुत सारी बीमारियों मे मुब्तला हो जाता है । और दिल की खुराक अल्लाह का कलाम है यानि अल्लाह के कलाम से ही दिलों को सुकून मिलता है ।
कुरान की तिलावत करने से ही इंसान को ज़ेहनी और दिली सुकून मिलता है । बहुत सारी उलझनों और टेंशन से भी दिल और दिमाग सुकून मे हो जाता है |लेकिन इसके साथ-साथ नमाज़ का एहतमाम और अल्लाह का जिक्र भी बहुत जरूरी है ।
दोस्तों हमारी कोई भी दुआ या कोई भी अमल तब ही कुबूल होगा जब हम अल्लाह के फर्माबरदार बंदे बनेंगे | यानि अल्लाह की नापसंद चीजों से परहेज करेंगे या जो काम हमारे नबी सल्ल ० ने नापसंद फरमाया हो उससे बचेंगे ।
दोस्तों यहां हम आपको ghabrahat ki dua के साथ ही साथ sugar ki dua भी बताएंगे । तो पोस्ट को आखिर तक पढे ।
Sugar ki dua
नाज़रीन आज शुगर की बीमारी इतनी आम हो गई है के अब तो इसके असरात कम उमर के लोगों मे भी देखने को मिलते है । ये बीमारी जिस भाई बहन को भी हो तो उनके लिए हम कुरान की छोटी सी आयत लेकर आए है । जिसके पढ़ने से इनशाल्लाह बहुत-बहुत फायदा होगा ।
नाज़रीन आप दवा के साथ sugar khatam karne ki dua को भी पढ़ने का मामूल बना ले तो आप इस बीमारी से शिफ़ा पालेंगे | लेकिन एक जरूरी बात आपको हमने जो ऊपर बताई है यानि नमाज़ का एहतमाम और गुनाहों से अस्तगफ़ार और नेक काम करे तो इनशाल्लाह आपकी तमाम परेशानी दूर हो जाएंगी ।
sugar ki dua जानने से पहले हम ये जान लेते है की ये दुआ कौन से पारे मे है । ये दुआ हमारे कुरान मजीद के 15 वे पारे की सूरह बनी इस्राइल की आयत 80 पर मौजूद है यानि ये कुरान पाक की छोटी सी आयत है । जिसे sugar khatam karne ki dua , या sugar ki dua के तौर पर पढ़ी जाती है और इसके पढ़ने से बहुत से लोगों ने फायदा हासिल किया है | आप भी इस दुआ को पढे और फायदा उठाए ।
Sugar ki dua in urdu :
رَبِّ اَدْخِلْنِىْ مُدْخَلَ صِدْقٍ وَّاَخْرِجْنِىْ مُخْرَجَ صِدْقٍ وّاجْعَلْ لِّىْ مِنْ لَّدُنْكَ سُلْطٰنً نَصِيْرًا
Sugar ki dua in hindi :
रब्बी अदखिलनी मुदखला सिदकि-यौ वा अखरिजनी मुखरजा सिदकि-यौ वज-अल्ली
मिल-लदुनका सुल्ता-नन नसीरा
तर्जुमा : ऐ मेरे रब मुझे सच्ची तरह दाखिल कर और सच्ची तरह बाहर ले जा और मुझे अपनी तरफ से मददगार गुलबा दे ।
Sugar ki dua padhne ka tarika :
इस दुआ को दिन मे तीन बार पढ़नी है यानि सुबह , दोपहर और शाम । पढ़ने का तरीका ये है के आप 3 मर्तबा durood sharif पढ़कर 7 मर्तबा sugar ki dua पढे और एक गिलास पानी पर दम करके पिए । इसी तरह दोपहर मे और शाम मे भी पढे । साथ मे दवा पर भी इन आयतों को पढ़कर दम करे | इनशाल्लाह बहुत फायदा होगा |
लेकिन आपको इस बात का खास ख्याल रखना है के आप जो भी दुआ पढे या जो भी वजीफा करे उसके साथ नमाज़ का एहतमाम और गुनाहों से अस्तगफ़ार भी जरूरी है । अल्लाह से दिल लगाकर दुआ मांगे । तो इनशाल्लाह आप कभी मायूस नहीं होंगे ।
आज आपने क्या सीखा ।
आज आपने ghabrahat ki dua , dil ki ghabrahat ki dua , sugar ki dua , sugar khatam karne ki dua को जाना है | उम्मीद है के आपको ये दुआ समझ मे आ गई होगी और हमने इसका तर्जुमा भी आपको बताया है ।
दोस्तों अगर ये अहम और जरूरी पोस्ट आपको अच्छी लगे तो इसे अपने घर वालों और दोस्तों के साथ भी शेयर करे । दोस्तों हमारे तमाम आर्टिकल को पढ़ने के लिए islamicpathshala मे बने रहे ।