Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel पढ़ने से क्या होता है? और क्या इसके पढ़ने से तमाम परेशानिया दूर हो जाती है , बहुत से लोगों से इस दुआ की फ़ज़ीलत के बारे मे सुना है । मेरे प्यारे नाज़रीन आज हम आपको इस ताकतवर दुआ के बारे मे तफ़सील के साथ बताएंगे।
इतना तो सभी को मालूम होगा की कुरान का हर एक लफ़्ज़ और हर एक आयत बहुत अहम है और हर एक सूरत किसी न किसी चीज से जरूर ताल्लुक रखती है , उन्ही मे से एक सूरत की छोटी सी आयत Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel भी है । जो की तमाम बड़ी से बड़ी मुसीबत और हर एक परेशानी को दूर करने के लिए है।
ये दुआ कुरान ए पाक की सूरह आल इमरान की 173 वी आयत है , जो तमाम परेशानी और रंज व गम को दूर करने के लिए मशहूर है । इस दुआ के बहुत सारे वजाइफ़ भी है जिनमे से कुछ वजीफे आज हम आपको बताएंगे और इसके पढ़ने से क्या-क्या फायदा होता है इसके बारे मे भी आज आपको मालूम हो जाएगा।
Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel
हदीस शरीफ मे हज़रत अब्दुल्लाह बिन अब्बास रजि ० रिवायत करते है के , जब इब्राहीम अलैहिस सलाम को आग मे डाला गया तो इब्राहीम अलैहिस सलाम ने इस दुआ Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel को पढ़ा जिससे वो आग बाग मे बदल गई और वो इतनी बड़ी मुसीबत से बच गए ।
जो अल्लाह के नबी और रसूल थे वो अल्लाह की बताई हुई बातों पर यकीन रखते थे , इब्राहीम अलैहिस सलाम को भी अल्लाह की इस आयत पर यकीन था इसी वजह से वो आग फूलों मे बदल गई ।
इसी तरह एक मर्तबा जब हमारे नबी मुहम्मद सल्ल ० और सहबाओ को ये खबर दी गई के काफिरों का बड़ा लश्कर और बहुत बड़ी तादाद मे मुसलमानों पर हमला करने वाला है और उन काफिरों का इरादा ये है के एक हमले मे मुसलमानों को खतम कर देंगे , तो हमारे नबी और सहाबाओ ने Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel पढ़ी ।
Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel Dua In Hindi
हसबुनल-लाहु वा निअ-मल वकील
हिन्दी तर्जुमा : मेरे लिए अल्लाह काफी है और वही बेहतरीन कारसाज है ।
Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel Dua In Arabic

Dua In Engish
Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel
Translation : Sufficient for us is Allah and He is the best disposer of affairs .
Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel Ke Fayde
इस दुआ को पढ़ने के कुछ फायदे ।
- मुश्किल वक़्त मे इस दुआ को इखलास के साथ पढ़ने से वो मुश्किल खतम हो जाएगी ।
- इस दुआ के पढ़ने से रिज्क से जुड़ी तमाम परेशानी दूर हो जाएगी अगर आपके ऊपर कर्ज है तो जल्द ही खतम होगा ।
- अगर किसी भाई या बहन का रिश्ता नहीं हो रहा है या फिर बार-बार टूट जाता है तो वो भी इस दुआ को कसरत से पढे , इनशाल्लाह बहुत फायदा होगा ।
- इस दुआ को जब आप इखलास के साथ पढ़ते रहेंगे तो आपका ईमान मजबूत हो जाएगा ।
- अगर आप किसी चीज से डरते है तो आप इस दुआ को ज्यादा से ज्यादा पढे इस दुआ से आपका डर खतम हो जाएगा ।
- अगर आप बहुत ज्यादा बीमार रहते है या आपके घर मे और कोई बीमार रहता है तो आप इस दुआ को पढे ।
- जब आप इस दुआ को पूरे यकीन के साथ पढ़ेंगे तो अल्लाह तआला आपकी हर हाजत को पूरा करेंगे ।
- इस दुआ को पढ़ने वाला को अल्लाह तआला सब्र अता करते है ।
- इस दुआ को पढ़ने से दुनिया मे तो फायदा मिलेगा साथ ही अल्लाह तआला आखिरत मे भी इसका अज्र अता फमाएंगे ।
- इस दुआ के पढ़ने से अल्लाह का क़ुर्ब हासिल होता है ।
Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel Wazifa In Hindi
नाज़रीन इस दुआ के बहुत सारे वजाइफ़ है जिनमे से कुछ यहां हम आपको जिक्र कर रहे है ।
जरूरी बात : नाज़रीन आप सबसे पहले नमाज़ की पाबंदी करे तब ही आप वजीफे से फायदा पा सकते है ।
अगर आपके पास ज्यादा वक़्त नहीं रहता है तो आप इस दुआ को हर नमाज़ के बाद 7 मर्तबा या 11 मर्तबा पढ़ लिया करे ये भी एक वजीफा है , जिससे अल्लाह तआला आपको हर मुसीबत , परेशानी , मुश्किल और आजमाइश से निजात अता फरमाएंगे ।
(1) किसी काम को पूरा करने के लिए
अगर आपने कोई काम शुरू किया है और आप उसमे फायदा या फिर खैर चाहते है , तो आप इस दुआ का वजीफा कर सकते है , वजीफा करने का तरीका ये है के आप बा वुजु के साथ ,
11 मर्तबा दुरूद ऐ इब्राहीम या और कोई दुरूद पढे
इस दुआ (Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel) को 111 मर्तबा पढे ,
और फिर से 11 मर्तबा दुरूद पढे ।
आप इस वजीफे को तब तक कर सकते है जब तक आपको कोई फायदा ना मिले और चाहे तो फायदे के बाद भी पढ़ सकते है ।
(2) झूटा मुकदमा खतम करने के लिए
हमारे बहुत से भाई-बहन ऐसे है जिन पर जालिम लोग झूटा मुकदमा चलवा देते है , अगर आप बे-गुनाह है और आपका कोई भाई जेल मे कैद है , तो आप उसके लिए ये वजीफा पढ़ सकते है ।
वजीफा करने का तरीका ये है के आप ईशा की नमाज़ के बाद इस दुआ को पढे ,
3 या 11 मर्तबा दुरूद ऐ इब्राहीम पढे
इस दुआ (Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel) को 555 मर्तबा पढे ,
और फिर से 3 या 11 मर्तबा दुरूद पढे ।
इनशाल्लाह जल्द ही उसकी रिहाई का फैसला हो जाएगा ।
(3) कर्ज अदा करने और रिज्क मे इजाफा करने के लिए
अगर आप कारोबार से परेशान है या बहुत ज्यादा कर्ज हो गया है तो उसके लिए आप इस दुआ का वजीफा कर सकते है , इनशाल्लाह बहुत जल्द कर्ज अदा होगा और कारोबार मे खैर और बरकत होगी ।
वजीफे का तरीका ये है ,
3 या 11 मर्तबा दुरूद ऐ इब्राहीम पढे
इस दुआ (Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel) को 308 मर्तबा पढे ,
और फिर से 3 या 11 मर्तबा दुरूद पढे ।
(4) जिन्नात भगाने और जादू को खतम करने के लिए
अगर घर मे किसी पर जादू या जिन्नात का असर हो जाए तो इस वजीफे को इस तरह करे , (हर वजीफे के लिए पाक साफ और बा वज़ू रहना जरूरी है) ।
11 मर्तबा दुरूद ऐ इब्राहीम पढे
इस दुआ (Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel) को 450 मर्तबा पढे ,
और फिर से 11 मर्तबा दुरूद पढे ।
(5) हर मुश्किल , परेशानी और आजमाइश के लिए
आज कोई भी इंसान ऐसा नहीं जिस पर कोई परेशानी , मुसीबत , गम , बीमारी या आजमाइश ना हो , और ये सब हमारे अमालों की बदौलत है अगर आप भी इन सब परेशानी मे घिरे हुए है तो आप इस ताकतवर दुआ के वजीफे से इनको दूर कर सकते है ।
इस वजीफे को करने का तरीका ये है ,
ईशा की नमाज़ के बाद 11 मर्तबा दुरूद ऐ इब्राहीम पढे
इस दुआ (Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel) को 450 मर्तबा पढे ,
और फिर से 11 मर्तबा दुरूद पढे ।
इनशाल्लाह इस दुआ की बरकत से आप इन तमाम परेशानियों से अल्लाह की हिफाजत मे रहेंगे ।
(6) अपना घर खरीदने के लिए
हमारे बहुत से नाज़रीन ऐसे है जो अभी भी किराये के घर मे रहते है तो आप परेशान ना हो ये दुआ उनके लिए भी है जो अपना घर खरीदना चाहते है यानि इस दुआ के विर्द से आप बहुत जल्द अपना घर खरीद लेंगे ।
वजीफे को करने का तरीका ये है ,
3 या 11 मर्तबा दुरूद ऐ इब्राहीम पढे
इस दुआ (Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel) को 450 मर्तबा पढे ,
और फिर से 3 या 11 मर्तबा दुरूद पढे ।
नाज़रीन यह दुआ बहुत ही ज्यादा जरुरी है हम लोगो के लिए लेकिन इसके अलावा अगर दरूद शरीफ सर्च कर रहे है तो Darood e Mahi भी बहुत ज्यादा सवाब वाला है।
Conclusion
आज आपने Hasbunallahu Wa Ni’mal Wakeel और इस दुआ के पढ़ने से क्या फायदे है , इसी के साथ इस दुआ के वजाइफ़ के बारे मे आज आपने जाना है । उम्मीद है के आपको हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो । अगर आपका कोई दोस्त परेशान है तो उसको भी इस दुआ के बारे मे बताये , इससे आपको सवाब भी मिलेगा ।
अल्लाह तआला हम सबको पढ़ने और इस पर अमल करने की तौफीक अता फरमाए , आमीन ।