Nasihat Ki Batein In Hindi-इस्लाम की 40+ ज़िंदगी बदल देने वाली बातें ।

अससलामु अलैकुम नाज़रीन आज हम आपके लिए Nasihat Ki Batein In Hindi लेकर आए है , नसीहत की बाते कौन सी है या नसीहत किसे कहते है , अगर आप इस टॉपिक को सर्च कर रहे है तो आप सही जगह आए है , आज हम आपको Nasihat Ki Batein In Hindi या फिर Ilm Ki Batein बताने वाले है ।

इस्लाम एक ऐसा मजहब है जो हमे ज़िंदगी जीने का सही तरीका और आपके ऊपर अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों का क्या हक है और इसके अलावा भी बहुत कुछ  सिखाता है । आज हम आपको इसके बारे मे बहुत कुछ बताएंगे इसीलिए पोस्ट को आखिर तक जरूर पढे ।

सबसे पहले आप Nasihat Ka Matlab समझ ले , जिससे आपको पोस्ट समझने मे आसानी हो जाएगी ।

Nasihat Meaning In Hindi

नाज़रीन नसीहत शब्द अरबी के नसीहा से मिलकर बना है जिसका मतलब है , किसी को परामर्श देना या किसी को सदुपदेश देना या फिर ऐसी बात कहना जिससे कुछ सीख मिलती हो उसी को नसीहत कहते है ।

Nasihat Meaning In Urdu

इसी तरह नसीहत का उर्दू मतलब ये है के किसी को सलाह या मशवरा देना या किसी को अच्छी या बुरी चीज मे तमीज़ सिखाना भी नसीहत है ।

Nasihat Ki Batein In Hindi

नाज़रीन इस्लाम हमे सिखाता है के अच्छा और बुरा क्या है और हमे दूसरों के साथ कैसा सुलूक करना चाहिए । हमे तो अल्लाह का शुक्र अदा करना चाहिए के उसने हमे ऐसे दीन ऐ इस्लाम मे पैदा किया है जिसमे हर किसी का हक रखा गया हो , इसके अलावा भी बहुत कुछ है इस्लाम के बारे मे कहने के लिए ।

आइए देखते है के इस्लाम हमे कौनसी Nasihat Ki Batein In Hindi सिखाता है ।

  • मेहमान को रुखसत करने के बाद उसकी शिकायत नहीं करे ।

  • जो बहादुर इंसान होता है वो मुकाबले के वक़्त आजमाया जाता है ।

  • कभी भी किसी से अपने माँ-बाप और उस्ताद की शिकायत नहीं करनी चाहिए ।

  • जो अपने वालिदैन की नाफरमानी करता है वो अपनी औलाद की नाफरमानी का मुंतज़िर रहे ।

  • बे मौका बोलने से चुप रहना बेहतर है ।

  • बुरी सौहबत से दूर रहना बेहतर है ।

  • सबसे अच्छी खैरात किसी को माफ करना है ।

  • सबसे अच्छा नशा खिदमत ऐ खलक़ है यानि दुनिया वालों की सेवा करना अच्छा नशा है ।

  • सबसे बड़ा बहादुर वो शख्स है जो बदला ना ले ।

  • मर्द की अच्छी खूबसूरती उसकी फ़साहत (मीठी बोली) है ।

  • जो गीबत (किसी की पीठ पीछे बुराई) करता है अल्लाह उसके अमल को खतम कर देता है ।

  • वालिदैन का हुक्म नागवार होने पर भी कुबूल कर ले ।

  • नसीहत की बात चाहे कड़वी हो कुबूल कर ले ।

    Nasihat Ki Batein In Hindi

  • यतीम और बेवा का माल खाने से परेशानी आती है ।

  • सदक़ा और खैरात से माल मे कमी नहीं आती ।

  • जाहिल से बहस करने से बेहतर उससे शिकस्त (हार) मान ले ।

  • फिजूल खर्च करने से गरीबी आती है ।

  • किसी की बे अदबी करने से बद नसीबी आती है ।

  • सच्ची तौबा करने से अल्लाह गुनाह माफ कर देता है ।

  • गरीब की दावत चाहे तकलीफ देने वाली हो कुबूल करनी चाहिए ।

  • तकबबुर (घमंड) इल्म को खा जाता है ।

  • सदक़ा बला को खा जाता है ।

  • गुस्सा अकल को खतम कर देता है ।

  • इंसाफ ज़ुल्म को खा जाता है ।

    Nasihat Ki Batein In Hindi

  • जो शख्स झूट बोलता है अल्लाह उसके रिज्क को कम कर देता है ।

  • दोस्त को मुसीबत के वक़्त आजमाया जाता है ।

  • अमानतदार को मुफलसी (गरीबी) के वक़्त आजमाया जाता है ।

  • अपनी ज़बान हमेशा अल्लाह के जिक्र मे मशगूल रखे ।

  • जो अल्लाह से डरता है उसकी ज़बान गूंगी हो जाती है ।

  • खामोश ज़बान सैंकड़ों ज़बानों से अच्छी है ।

  • बेइज्जती वाली ज़िंदगी से मौत बेहतर है ।

  • जईफो और बड़ों की मदद करना भी नेक काम मे दाखिल होता है ।

  • बुराई का बदला हमेशा अच्छाई से करो ।

    Nasihat Ki Batein In Hindi

  • दूसरों के साथ हमेशा अच्छा सुलूक किया करो जैसा तुम दूसरों से अपने लिए चाहते हो ।

  • हमेशा सच बोला करो अल्लाह के नबी सच बोलने वालों को पसंद करते है ।

  • जब एक दूसरे से मिलों तो तुम सलाम करने मे पहल करो ।

    Nasihat Ki Batein In Hindi

  • नेक शख्स की आदतों को सीखा करो और बुरे शख्स को नसीहत किया करो ।

  • हमेशा बड़ों का अदब किया करो ।

  • किसी शख्स का सबसे बड़ा नुकसान किसी की नज़रों से गिर जाना है ।

  • जो अल्लाह से उम्मीद रखता है वो कभी मायूस नहीं होता ।

  • तुम जहां कहीं भी रहो हमेशा अल्लाह से डरते रहो ।

  • जो दुनिया वालों पर रहम करता है अल्लाह तआला उस बंदे पर रहम फरमाते है ।

    Nasihat Ki Batein In Hindi

  • अपनी ज़बान पर काबू रखा करो ताकि आपकी वजह से किसी को तकलीफ ना हो ।

नाज़रीन ये थी इस्लाम की Nasihat Ki Batein In Hindi अगर आप और हम इन बातों पर अमल कर ले तो इनशाल्लाह हम नेक लोगों मे शामिल हो जाएंगे , और  अल्लाह की मदद के दरवाजे भी हमारे लिए खुल जाएंगे ।

नाज़रीन अल्लाह के रसूल ने हमे ज़िंदगी को बसर करने का तरीका सिखाया और आपस मे प्यार और मुहब्बत सिखाई ।  एक मर्तबा एक सहाबी ने रसूल अल्लाह सल्ल ० से फरमाया के अल्लाह के नबी इस्लाम क्या है ? तो आपने इरशाद फरमाया , भूके को खाना खिलाना और रास्ते से किसी तकलीफदेह चीज को हटाना इस्लाम है ।

फिर उन सहाबी ने पूछा के ईमान क्या है ? तो आपने इरशाद फरमाया सब्र करना और माफ करना ईमान है ।

आज हमारे इस्लाम मजहब को सबसे ज्यादा बदनाम किया जा रहा है , इस्लाम मजहब को बहुत बुरे नजरिए से देखा जा रहा है , लेकिन जो इस्लाम की खासियत है इसका अमन और सुकून है उसे किसी ने नहीं देखा अल्लाह हम सबको नबी सल्ल ० के तरीके पर चलने और दीन से मुहब्बत करने और दीन की हिफाजत करने वाला बनाए ।

आज आपने क्या सीखा ।

आज आपने Nasihat Ki Batein In Hindi और इसका मतलब सीखा , उम्मीद करते है की आप भी इन चंद नसीहतों पर अमल करे और दूसरों को भी इन नसीहतो का हुक्म करे , अल्लाह तआला हम सबको पढ़ने से ज्यादा अमल की तौफीक अता फरमाए ।

 

 

Leave a Comment