क्या आप Ramzan Ki Dua In Hindi मे सर्च कर रहे है , तो आइए आपके अपने ब्लॉग islamicpathshala मे जहां आपको इस पोस्ट से मुतालिक मुकम्मल जानकारी मिलेगी । इसके साथ ही साथ यहां आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा । बने रहिए हमारे साथ और इस मज़मून को आखिर तक लाज़मी पढिए ।
Ramzan Ki Dua In Hindi
नाज़रीन रमज़ान के महीने मे अल्लाह ने हर नेक काम करने के बदले बहुत बड़ा सवाब अपने बंदों के लिए ईकट्ठा कर रखा है । तो इसलिए हमे चाहिए के अल्लाह का जिक्र खूब कसरत से करे और अल्लाह से खूब दुआ मांगे क्यूंकि रोज़े की हालत मे मांगी जाने वाली दुआ अल्लाह के यहां कभी रद्द नहीं होती ।
Ramzan Ki Dua In Hindi :
नाज़रीन दुआ मांगने से पहले आप कुछ अरबी दुआ पढे जैसे surah fatiha , durood sharif और जो भी आपको छोटी दुआ याद हो उन्हे पढ़कर अल्लाह से दुआ मांगना शुरू करे । अगर हो सके तो रोज़ा इफ्तार से पहले अल्लाह से दुआ जरूर मांगे उस वक़्त की दुआ बहुत जल्द कुबूल होती है ।
इसके ऊपर एक छोटी सी हदीस आपको बताते है । हमारे प्यारे हबीब रसूल अल्लाह सल्ल ० इरशाद फरमाते है के अल्लाह तआला 3 लोगों की दुआ को रद्द नहीं करते ।
- रोज़ेदार की दुआ इफ्तार के वक़्त ।
- अदलों इंसाफ करने वाले बादशाह की दुआ ।
- मजलूम की दुआ । (तिरमिज़ी शरीफ)
लेकिन अफसोस है के हम इफ्तार के वक़्त अपने कामों मे मसरूफ़ रहते है । कोई खाना बनाने मे कोई मोबाईल मे तो कोई किसी काम मे और इतने कीमती वक़्त को ज़ाया करते है । तो आप भी इनशाल्लाह वादा करे की इस बार अल्लाह से इफ्तार के वक़्त रोजाना दुआ करेंगे । क्यूंकि इस वक़्त अल्लाह से भी जाइज़ दुआ मांगी जाए वो जरूर कुबूल होती है ।
तो चलिए देखते है Ramzan Ki Dua In Hindi मे जो रमज़ान इफ्तार के वक़्त माँगनी चाहिए ।
- तीन मर्तबा या अरहमर राहिमीन कहकर फिर अल्लाह की तारीफ बयान करे , ऐ अल्लाह तू बड़ा महरबान है , तू बड़ा गफूरूर रहीम है , तू कुन फया कून है । ऐ सातों जमीन और सातों आसमानों के मालिक ऐ बादशाहों के बादशाह , ऐ ज़िंदगी और मौत का फैसला करने वाले ।
- ऐ अल्लाह तूने ही जमीन को बिछाया है तूने ही आसमान को बगैर सुतून के बुलंद किया है ।
- ऐ अल्लाह तेरे सारे मुबारक नामों के तुफ़ैल से दुआ करते है हमारी दुआ को कुबूल फरमा ।
- ऐ अल्लाह हमे वो बदबख्त इंसान न बना के रमज़ान गुजर जाए और हमारी मग़फिरत न हो । Ramzan Ki Dua In Hindi
- ऐ अल्लाह हमे रमज़ान के महीने मे कसरत से इबादत , कुरान की तिलावत और जिक्र ओ अजकार की हिदायत अता फरमा । Ramzan Ki Dua In Hindi
- ऐ अल्लाह वो चीज़े जिनके लेने का हम इरादा करते है मगर वो हमारे लिए बेहतर नहीं तो आप उसकी (चीज) मोहब्बत हमारे दिल से निकाल दीजिए और उसका खयाल भी निकाल दीजिए । जो चीज़े हम नहीं लेना चाहते मगर वो हमारे लिए बेहतर है तो आप उसकी मोहब्बत हमारे दिल मे डाल दीजिए और वो चीज हमारे लिए खैर मुकद्दर फरमा दीजिए । Ramzan Ki Dua In Hindi
- ऐ अल्लाह हमे दोनों जहां मे कामयाबी नसीब फरमा । दोनों जहां (दुनिया और आखिरत) की इज़्ज़त हमे अता फरमा ।
- ऐ अल्लाह हमे गुमराही के रास्ते और तेरे कहर और अज़ाब के रास्ते से हटाकर सिरातल मुस्तक़ीम पर चलने की तौफीक अता फरमा .
- ऐ अल्लाह हमे ईमान पर ही जिंदा रख और ईमान पर ही मौत अता फरमा ।
- ऐ अल्लाह हमारे दिल को अपनी और अपने हबीब (सल्ल०) की मोहब्बत से भर दे ।
- ऐ अल्लाह जननतुल फ़िरदौस मे जितनी तेरी नियामते , रहमते और बरकते है वो हम सब को भी नसीब फरमा ।
- ऐ अल्लाह हमने हसी मज़ाक मे भी जो गुनाह किए है उन्हे माफ करदे क्युकी तू बड़ा बख्शने वाला है । Ramzan Ki Dua In Hindi
- हमने रात के अंधेरे मे दिन के उजाले मे , जानकर , अनजाने मे छुपकर या दिखाकर जो भी गुनाह किए है तमाम सगीरा-कबीरा गुनाहों को माफ फरमा ।
- ऐ अल्लाह हमने तेरी जमीन के जिस हिस्से पर भी गुनाह किए है जमीन को भुला दे , फरिश्तों को भी भुला दे और हमारे नामे आमाल से भी मिटा दे ।
- ऐ अल्लाह मरते वक़्त कलमा पढ़ना नसीब फरमा और शहादत का दर्जा अता फरमा ।
- ऐ अल्लाह हमारा हिसाब-किताब बड़े बड़े सहाबाओ , अंबियाओ और औलियाओ के साथ फरमाना । बे शक तू ही दुआओ को सुनने वाला है ।
- ऐ अल्लाह हमसे मांगना नहीं आता लेकिन तुझे देना तो आता है । तू अपने करम से हमे सब कुछ अता फरमा ।
- ऐ अल्लाह तमाम मुसलमानों को रमज़ान के रोज़े रखने की ताकत और हिम्मत अता फरमा और इन रोज़ों की अहमियत हमारे दिलों मे डाल दे ।
- ऐ अल्लाह हमे शुक्र करने वाला दिल जिक्र करने वाली ज़बान और तेरी ही याद मे रोने वाली आंखे अता फरमा ।
- ऐ अल्लाह हमे हर हाल मे तेरा शुक्र अदा करने की तौफीक अता फरमा । Ramzan Ki Dua In Hindi
- ऐ अल्लाह मौत के बाद की हलाकतों से हमे महफूज रखना ।
- ऐ अल्लाह हमारे ईमान को कामिल ईमान और पुख्ता ईमान बना दे ।
- ऐ अल्लाह शैतान और नफ़्स के शर से हमारी हिफाजत फरमा और इस्लाम के दुश्मनों से हर मुसलमान की हिफाजत फरमा ।
- ऐ अल्लाह इस मुबारक महीने मे हम सब पर अपनी रहमते , बरकते नाज़िल फरमा । Ramzan Ki Dua In Hindi
- ऐ अल्लाह रमज़ान के रोज़े हर इसकी रहमते हर किसी को नसीब फरमा । Ramzan Ki Dua In Hindi
- ऐ अल्लाह हमे हक़ बात कहने की हक़ बात सुनने की और हक़ को लेकर आलम मे फिरने की तौफीक अता फरमा ।
- ऐ अल्लाह हमारे आमाल की , ईमान , इखलाक की और मुआशरे की हिफाजत फरमा ।
- ऐ अल्लाह जो तू अपने नेक और भले बंदों को दिया करता है वो हमे भी अता फरमा ।
- ऐ अल्लाह ईमान की हकीकत हमारे दिलों मे रासिख फरमा ।
- ऐ अल्लाह हमारे दिल से हसद , बुगज़ , कीना , रियाकारी , तकबबुर और तमाम बुराई को खतम करके दिल को पाकीज़ा फरमादे ।
- ऐ अल्लाह हमारे गुनाहों से भी बड़ी तेरी रहमत है तू अपनी रहमत से हमारे गुनाह बख्श दे ।
- ऐ अल्लाह तुझसे मांगने का जो बेहतर तरीका है वो हमे भी अता फरमा ।
- ऐ अल्लाह तुझसे मांगने की लज्जत हमे भी अता फरमा ।
- ऐ अल्लाह हमे नमाज़ पढ़ने की और दुआ मांगने की तौफीक अता फरमा ।
- ऐ अल्लाह हमारे फ़जर के नमाज़ियों की तादाद जुमे की नमाज़ियों के बराबर करदे । Ramzan Ki Dua In Hindi
- ऐ अल्लाह हमे तकवे का तौषा अता फरमा ।
- ऐ अल्लाह हमे तेरे अहकाम की फर्माबरदारी करने वाला बना दे ।
- ऐ अल्लाह तू बड़ा कारसाज है हमारे तमाम बिगड़े कामों को बना दे । Ramzan Ki Dua In Hindi
- ऐ अल्लाह तमाम बीमारों को शिफ़ा ए कामिला अता फरमा ।
- ऐ अल्लाह हमारे वालिदैन की मग़फिरत फरमा । वालिदैन की फर्माबरदारी करने वाला बना ।
- ऐ अल्लाह अपने हबीब (सल्ल ०) के सदक़े मे हमारी मग़फिरत फरमा । Ramzan Ki Dua In Hindi
- ऐ अल्लाह हमने अब तक जो भी नेक काम किए है उनके वास्ते से हमारी परेशानियों को दूर करदे ।
- ऐ अल्लाह जिस तरह किसी भिकारी को 1 रुपया देना आसान है उससे भी ज्यादा आपको हिदायत का देना आसान है , ऐ अल्लाह हमे हिदायत अता फरमा ।
- ऐ अल्लाह जिस वक़्त मे जो काम करने से तू राजी होता है उसके (काम) करने की तौफीक अता फरमा और जिस वक़्त मे जो काम कने से तू नाराज होता है उससे हमे बचने की तौफीक अता फरमा ।
- ऐ अल्लाह क़यामत के रोज अपना और अपने हबीब का दीदार नसीब फरमा । Ramzan Ki Dua In Hindi
- ऐ अल्लाह हमे दज्जाल के फ़ितनों , मौत की सख्ती , कब्र के अज़ाब , क़यामत की गर्मी और दौजख की आग और आखिरत की रुसवाई से महफूज रखना ।
- ऐ अल्लाह हमारे आपस के तालूकात को खुश गवार बना दे ।
- ऐ अल्लाह मरने के बाद लोग कफन का लिबास पहनाएंगे उससे पहले तकवे का लिबास पहना दे ।
- ऐ अल्लाह मरने के बाद लोग ग़ुसल देंगे उस ग़ुसल से पहले ग़ुसल तौबा नसीब फरमा ।
- ऐ अल्लाह हमारे नामे आमाल दाहिने हाथ मे अता फरमाना ।
- ऐ अल्लाह पुल सिरात का रास्ता बिजली की तरह पार कराना ।
नाज़रीन इसके अलावा भी बहुत सारी Ramzan Ki Dua In Hindi मे है मगर हम आपको इतनी ही बताएंगे । अगर आप उर्दू पढ़ना जानते है तो हमने नीचे Ramzan Card Ki 30 Dua In Urdu और 30 से भी ज्यादा दुआ की pdf बनाई है आप यहां देख सकते है ।
Ramzan Card Ki 30 Dua In Urdu
अल्लाह रोजेदार से बहुत खुश रहता है और जो कुछ भी वो अल्लाह से माँगता है अल्लाह तआला उसे अता करते है । यहां हमने आपके लिए Ramzan Card 30 Ki Dua In Urdu की pdf dowload कर दी है । यहां आपको 50 से भी ज्यादा दुआ मिल जाएंगी ।
जब भी आप अल्लाह से दुआ मांगे तो सबसे पहले (Dua Mangne Ka Tarika) या अगर आपको दुआ के आदाब मालूम नहीं है तो उसे सीख ले । हमने इस पोस्ट पर भी लिखा हुआ है ।
Ramzan Card 30 Ki Dua In Urdu pdf देखने के लिए इसे क्लिक करे ।
Ramzan Ki Dua In Urdu (100) से भी ज्यादा जाने ।
Ramzan Ka Chand Dekhne Ki Dua
हमारे आका हज़रत मुहम्मद सल्ल ० जब रमज़ान का चंद देखते तो ये दुआ पढ़ते थे ।
اَللّٰهُمَّ اَهِلِّهُ عَلَيْنَا بِالْيُمْنِ وَالْاِيْمَانِ وَالسَّلَامَةِ وَالْاِسْلَامِ رَبِّيْ وَرَبُّكَ اللّٰهُ
Ramzan Ke Chand Ki Dua In Hindi :
अल्लाहुम्मा अहिल्लहू अलैना बिलयुमनी वल ईमानी वस-सलामती वल इस्लामी रब्बी व रब-बुकल लाह
तर्जुमा : ऐ अल्लाह तू इस चाँद को अमन व ईमान और सलामती और इस्लाम के साथ हम पर तुलु फरमा , तुम्हारा और हमारा रब अल्लाह ही है ।
आज आपने क्या सीखा ।
आज आपने Ramzan Ki Dua In Hindi और उर्दू मे जानी है । उम्मीद करते है की आपको ये दुआ अच्छी लगी हो अगर पसंद आई हो तो अपनी फॅमिली और फ़्रेंड्स के पास तक इस पैगाम को पहुंचाए । इसके साथ आज आपने Ramzan Ke Chand Ki Dua और हिन्दी मे भी इस दुआ को सीखा है । मिलते है अगली पोस्ट के साथ अससलामु अलैकुम ।